FARIDABAD NEWS : पूर्व विधायक शारदा राठौर ने जनसंपर्क चलाकर सुनी जन समस्याएं

0
187

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) :आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व विधायक शारदा राठौर ने जनसंपर्क चलाया हुआ है। कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में बता रही हैं। इस दौरान लोग उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान लोगों से मुलाकात करते हुए शारदा राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। सफाई के नाम पर बाजार, कॉलोनी, सेक्टर में गंदगी के ढेर पड़े हैं। लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। सडक़ें टूटी पड़ी हैं, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है । जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर जनता को मूलभूत सुविधा देना प्राथमिकता होगी। गैस सिलेंडर 500 रुपये का होगा, 300 यूनिट तक बिजली फ्री होगी।
वीरवार को शारदा राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान कालोनी और सेक्टर में लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याएं। इतना ही नहीं संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर लोगों की समस्याओं का समाधान भी करा रही हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उनके जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रही हैं।

पूर्व विधायक शारदा राठौर बल्लभगढ़ में जनसम्पर्क अभियान के दौरान महिलाओं से बातचीत करते हुए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.