• ऑडियो में कनीना सिटी थाना प्रभारी पर 3 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप
  • कनीना सिटी थाना प्रभारी ने लगाए गए इन आरोपों को नकारा
  • भोले-भाले लोगों को लूटने का काम कर रहे अधिकारियों पर शिकंजा कसे सरकार- राव बहादुर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Former MLA Rao Bahadur Singh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की कनीना सिटी थाना प्रभारी कमलदीप सिंह राणा के साथ फोन पर बातचीत हुई। सोशल मीडिया पर इसकी 7 मिनट 5 सेकेंड की ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें सिटी थाना प्रभारी व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह की फोन पर आपस में बातचीत में तू तड़का भी हो रहा है। राव बहादुर सिंह 3 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा रहें हैं। वहीं सिटी थाना प्रभारी इन आरोपों को नकार रहा है।

नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि मुझे इस बात का बड़ा अफसोस है कि हरियाणा प्रदेश का गृहमंत्री अनिल विज इतना बढ़िया होते हुए भी महेंद्रगढ़ में कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।

कनीना सिटी थाना प्रभारी कमलदीप सिंह राणा।

उन्होंने कहा कि आज उनके पास कुछ शराब के ठेकेदार आए थे और उन्होंने कहा कि कनीना शहर थाना पुलिस एसएचओ हमारे से लाखों रुपए लेता है। इसके बाद मुकदमे बनाने का काम भी करता है। बहादुर सिंह ने कहा कि आज अधिकारी अपने आप में पैसे लेने से पीछे नहीं हटते और कोई व्यक्ति दोष नहीं करे उसको भी कहीं ना कहीं 120 भी में फंसाने का काम करते हैं। मैं गृहमंत्री व मुख्यमंत्री को कहना चाहता हूं कि इस इलाके के भोले-भाले लोगों को लूटने का काम कर रहे उन अधिकारियों पर शिकंजा कसने का काम किया जाए। नहीं तो हमें रोड़ पर आना पड़ेगा और सरकार व अधिकारियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें  : Deputy CM Dushyant Chautala : चिड़िया से उन्हाणी तक ट्रेफिक सर्वे करवाकर बनेगा स्टेट हाइवे, बाघोत कट के लिए गड़करी से जल्द मिलेंगे डिप्टी सीएम

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook