Haryana Assembly Election: पूर्व विधायिका नैना चौटाला ने दिया विवादस्पद बयान

0
183
नैना चौटाला और अनूप धानक।
नैना चौटाला और अनूप धानक।

पूर्व मंत्री अनूप धानक को बताया काला नाग
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला की माता नैना चौटाला जेजेपी के पूर्व मंत्री व उकलाना से बीजेपी प्रत्याशी अनूप धानक को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। नैना चौटाला ने अनूप धानक को दो मुंहा सांप कहा है। चौटाला ने कहा कि अनूप धानक हमारे पास आया तो तो चपल में छेद थे हमने उसे प्यारा और मान-सम्मान दिया परंतु अनूप दो मुंहा सांप है। एक तरफ तो भगवान ने अनूप धानक को शक्ल काले नागर जैसी दी है और वह ऊपर से काला नाग निकल गया है जैसे झोटा बिकता है उसती तरह बिक गया है।

चौटाला परिवार का करता हूं सम्मान

वहीं नैना चौटाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अनूप धानक ने कहा कि वे दुष्यत चौटाला परिवार का सम्मान करते है राजनीति में हर कोई व्यकित अपन पार्टी बदला सकता है वह उसका व्यक्तिगत अधिकार है। भावुक हुए अनूप धानक ने कहा मैं अनूसूचित जाति से हूं इसी वजह से मुझे बड़ी साजिश के तहत गावों में रोका जा रहा है। अनूप ने कहा कि मेरे राजनीतिक विचार नहीं मिले। इसलिए मैं जजपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गया। चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा