Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शेरा गांव की लड़की पलक ओर वंशिका पोयम प्रतियोगिता में जिला पानीपत मे तीसरा स्थान प्राप्त किया। सरकारी स्कूल की दोनों छात्राओं को पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना ने शेरा स्थित स्कूल में  पहुंच कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक चिड़ाना ने स्कूल के बच्चों को खेल, भाषण और अन्य प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल राकेश बूरा, धर्मबीर शेरा, बलवान शेरा, कुलदीप दहिया, सोमबीर दहिया व अन्य स्कूल स्टॉफ व ग्रामीण मौजूद रहे।