​FARIDABAD NEWS : तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा

0
142

FARIDABAD NEWS(AAJ SAMAJ) : तिगांव। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने पिछले दस सालों में कोई विकास नहीं किया बल्कि कागजों में झूठे विकास के सब्जबाग दिखाकर लोगों को गुमराह किया है। आज तिगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाके और कालोनियां विकास से महरूम है, यहां रहने वाले लाखों लोग बुनियादी सुविधाओं से त्रस्त है। पार्षद से लेकर विधायक और विधायक से लेकर अधिकारियों तक लगातार शिकायतें करने के बावजूद इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा, इसलिए हमें सडक़ों पर उतरकर इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि तिगांव क्षेत्र में भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है, लोग अब हरियाणा में बदलाव चाहते है और कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे है। श्री नागर पल्ला पावर हाऊस कालोनी, सुभाष नगर 13/3 में स्थानीय निवासियों द्वारा समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक ललित नागर के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए महिलाओं ने बताया कि उनके यहां पीने के पानी की खासी किल्लत है, उन्हें निजी टैंकरों से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है, वहीं कालोनी में बिजली के तारें ऊंचे नीचे लटके हुए है, जिससे अक्सर शार्ट सर्किट होता रहा है और बिजली चली जाती है, जिसे ठीक करने में कर्मचारी कई कई दिन लगा देते है, अब तक मानसून का सीजन चल रहा है तो इन लटके तारों से हादसे होने का भी डर बना रहता है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को लेकर वह संबंधित अधिकारियों से मिलकर इनका निराकरण करवाने का भरसक प्रयास करेंगे, अन्यथा आने वाले दो तीन माह बाद सूबे में कांंग्रेस की सरकार बनने पर सभी समस्याओं को जड़मूल से समाप्त करवा दिया जाएगा। इस अवसर पर दीपक रावत, योगिता अरोड़ा, वीना अरोड़ा, पूनम, नीलम, स्नेहा, आरती, विनोद पंडित, सुखपाल शर्मा, पांडे जी, विष्णु, प्रवेश प्रधान, अशरफ, अनिल, अरुण पंडित, शेरा, दीपक कालरा, मनोज, रुबेल, सुभाष सरपंच, मनोज नागर, कमल चंदीला जिलाध्यक्ष किसान सैल, प्रदीप धनखड़, अशोक रावल, डा. बाबूलाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में स्वागत करते हुए। आज समाज