कहा- राई की टिकट में पैसों का लेनदेन हुआ
Sonipat News: (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान हुआ है। तभी कांग्रेस प्रत्याशी का पार्टी के अंदर ही विरोध हो रहा है। कुछ नेता तो टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए। वहीं कुछ नेता पार्टी छोड़ गए। इसी सूची में कांग्रेस के राई से पूर्व विधायक एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे जयतीर्थ दहिया का नाम भी शामिल हो गया है। जयतीर्थ दहिया और 2009 और 2014 में कांग्रेस की टिकट पर राई से विधायक बने थे। 2019 में जयतीर्थ दहिया को भाजपा के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली से हार का सामना करना पड़ा था।
जयतीर्थ दहिया ने कांग्रेस हाईकमान पर आरोप लगाते हुए कहा कि राई की टिकट में पैसों का लेनदेन हुआ है। वह चुनाव के बाद अब आगे का फैसला लेंगे। समर्थकों को उनका संदेश पहुंच गया है कि वह अब कांग्रेस में नहीं हैं। जयतीर्थ दहिया के पिता चौधरी रिजक राम दहिया 1972 में कांग्रेस की टिकट पर और 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर विधायक बने। वह मंत्री भी रहे।
मैं टिकट का प्रबल दावेदार था
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में जयतीर्थ दहिया ने कहा कि यह तो पता ही है कि हमारे चुनाव आए हुए हैं। यह भी कि मैं राई हलके से विधायक रहा हूं और टिकट का प्रबल दावेदार था। मुझे जिस तरीके जलील कर पार्टी ने टिकट नहीं दिया, मैंने आज अपना त्यागपत्र डाक से पार्टी आलाकमान को भेज दिया है। यह ठीक है कि 2009 में मैं भूपेंद्र हुड्डा के सहयोग से विधायक बना था।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला