2005 में अटेली से निर्दलीय जीतकर विधायक बने थे नरेश यादव
लंबे समय से पेट में इन्फेक्शन की बीमारी से पीड़ित थे नरेश यादव
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: लंबे समय से पेट में इन्फेक्शन की बीमारी से जूझ रहे अटेली से पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन होगा गया। 61 वर्षीय नरेश यादव का ईलाज गुरुग्राम के एक प्राइवेट में चल रहा था। मंगलवार सुबह नरेश यादव ने अंतिम सांस ली। नरेश यादव का जन्म 1 फरवरी 1963 को हुआ था। वह हरियाणा युवा किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी थे। 2005 में उन्होंने कांग्रेस के राव नरेंद्र सिंह को हराकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव जीता था। आज करीब दो उनके पैतृक गांव राताकलां में नरेश यादव का अंतिम संस्कार होगा।