पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ 

0
327
पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ 
पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आम आदमी पार्टी हरियाणा ने गुरुवार को जिला पानीपत में एक प्रेस वार्ता की, जिसमें राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता की मौजूदगी में समालखा के पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बताया पंजाब चुनाव जीतने के बाद दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी का संगठन बढ़ता जा रहा है। लगभग हर रोज कई जॉइनिंग हो रही है। पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने कहा निकाय चुनाव पर आम आदमी पार्टी झाड़ू सिंबल पर लड़ेगी। टिकट के बारे में उन्होंने कहा कल हमने 13 उम्मीदवारों की टिकट फाइनल कर दी थी, बाकी आज शाम तक फाइनल कर देंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने कहा कि हमारी पार्टी में टिकट जनता के सर्वे के बाद फाइनल होती है।

 

पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ 
पूर्व विधायक भरत सिंह छोकर ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

ईमानदारी का कायल हूँ : भरत सिंह छोकर

पिछले कई दिनों से हमारे सर्वे चल रहे हैं, उसमें से जो व्यक्ति निकल कर आ रहा है उनको टिकट दी जा रही है। आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले भरत सिंह छोकर ने कहा कि वो ईमानदारी का कायल हैं, इसी वजह से आम आदमी पार्टी एवं संयोजक अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ, कृष्ण अग्रवाल, जगदीप घनघस, दीपक बग्गा, राजकुमार मुंडे, देवन सलूजा, मनमोहन सिंह, अनूप मलिक, अनिल पांडे, बिट्टू पहलवान, कुलदीप शर्मा, कुलदीप सिंह, प्यारेलाल गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।