Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार

0
113
Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार
Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार

पुलिस ने महिला तस्कर से 128 ग्राम हेरोइन और 1.56 लाख ड्रग मनी बरामद की

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के तहत प्रदेश पुुलिस की एएनटीएफ टीम ने बड़ी सफलता उस समय हासिल की जब एक पूर्व विधायक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। एएनटीएफ की टीम ने यह कार्रवाई सूत्रों द्वारा दी हुई पुख्ता सूचना ेके आधार पर की। जब पुलिस ने आरोपी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया तो वह अपनी कार में सवार होकर हेरोइन की सप्लाई करने जा रही थी।

कार को उसका भतीजा चला रहा था। पकड़ी गई महिला आरोपी की पहचान सतकार कौर गहरी और युवक की पहचान जसकीरत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर महिला के पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। बाद में 28 ग्राम हेरोइन की और बरामदी हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ताकि इनके अन्य संपर्कों की जानकारी हासिल की जा सके।

यहां से विधायक रह चुकी है महिला

इस संबंधी जानकारी जानकारी देते हुए पुलिस महानिदेशक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पकड़ गया युवक जसकीरत सिंहर् है, जो फिरोजपुर के गांव बहिबल खुर्द का निवासी है और वर्तमान में खरड़ के सनी एन्क्लेव में पूर्व विधायक के घर रहता है। वहीं आरोपी सतकार कौर 2017-2022 तक फिरोजपुर ग्रामीण हलके से विधायक रह चुकी हैं। पुलिस ने जब दोनों को गिरफ्तार करके उनके घर की तलाशी के दौरान 1.56 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के आभूषण और हरियाणा और दिल्ली नंबर की कई कारों की रजिस्ट्रेशन प्लेटें भी बरामद की गईं। इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू, हुंडई वरना और शेवरले सहित चार वाहन भी जब्त किए गए।

आरोपियों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया

आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुख्ता सूचना, कुल मोबाइल कॉल्स डिटेल मिलने के बाद पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्लानिंग बनाई। जिसके बाद एक फर्जी ग्राहक बनाकर उनके पास भेजा गया। जब पुलिस की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहा। तो युवक ने पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।