Former MLA And BJP State Executive Member Ramphal Chidana : एनडीए केंद्र व प्रदेश मे तीसरी बार वापसी करेगा : रामफल चिड़ाना

0
443
Former MLA And BJP State Executive Member Ramphal Chidana
Former MLA And BJP State Executive Member Ramphal Chidana
Aaj Samaj (आज समाज), Former MLA And BJP State Executive Member Ramphal Chidana,पानीपत : इसराना विधानसभा के जनसम्पर्क अभियान के तहत सोमवार को अहर, कुराना और सिंक गांव मे पहुंचे पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी मेम्बर रामफल चिड़ाना उक्त गांव के लोगों से रूबरू हुए। रामफल चिड़ाना ने अपने सम्बोधन मे बताया की केंद्र मे मोदी के नेतृत्व मे ओर प्रदेश मे मनोहर लाल के नेतृत्व मे दोनों सरकार तीसरी बार सत्ता मे आएंगी। चिड़ाना ने बताया कि आज परिवार पहचान पत्र के माध्यम से लोगों को घर बैठे अनेक सुविधा मिल रही है ओर पारदर्शिता भी आ रही है। पहले की सरकारों की तरह 80 प्रतिशत पैसा भ्रष्टाचार में नहीं जाता। रामफल चिड़ाना ने प्रदेश सरकार की जन उपयोगी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाया।  इस मौके पर सुनील पूर्व सरपंच डिमांना, एडवोकेट वज़िर सिंह, बलकार जागलान कुराना, राजू छिछड़ाना, राजकुमार कुराना, सहदेव मलिक, नफे सिंह चौहान, आदि मौजूद रहे।