Former Minister Ram Bilas Sharma : पूर्व मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आईएमटी खुडाना का जल्द शुरू होगा कार्य

0
311
महत्वाकांक्षी योजना आईएमटी खुडाना का जल्द शुरू
महत्वाकांक्षी योजना आईएमटी खुडाना का जल्द शुरू

Aaj Samaj (आज समाज), Former Minister Ram Bilas Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा की महत्वाकांक्षी योजना आईएमटी खुडाना के जल्द ही पंख लगने वाले हैं। बुधवार को एचएसआईआईडीसी की चंडीगढ़ टीम ने गांव खुडाना जाकर जमीन और रास्ते का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा भी साथ मौजूद थे। एचएसआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप चावला ने आवश्वासन दिया कि अगले सप्ताह से इस पर काम शुरू करवा दिया जाएगा और टूरिज्म कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से कैंप लगाया जाएगा ताकि किसान ई-भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन अपलोड करवा सके। वहीं रामबिलास शर्मा ने बताया कि जमीन की कीमतों को लेकर आई अड़चन भी जल्द सुलझा ली जाएगी। लेकिन आज दौरा करने वाली टीम से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार यहां आईएमटी स्थापित करेगी लेकिन ग्रामीणों को इसमें सहयोग करना होगा। वहीं अब सरकार यहां आईएमटी स्थापित करने के पूरे मूड में हैं।

बता दें कि बुधवार की सुबह एचएसआईडीसी की टीम चंडीगढ़ से आईएमटी का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस टीम में एचएसआईआईडीसी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप चावला, चीफ इंजीनियर अरूण कुमार पांडेय, एसटीपी बबीता शर्मा थी। इसके अलावा एचएसआईआईडीसी के लोकल अधिकारी एजीएम अशोक, एसडीओ सुनील, डीटीपी रविश, एटीपी प्रदीप, ग्यानवीर पूनिया, जेई सुजान यादव, अमित पटवारी, सतीश पटवारी, रणवीर सिंह, लिपिक दीपक गौड़, एलडीसी प्रदीप भी उपस्थित थे।

रिवन्यू की ओर से नरेश गिरदावर उपस्थित रहे। टीम ने पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के साथ खुडाना जाकर साइट और रास्ते का निरीक्षण किया। पूर्व मंत्री ने टीम को बताया कि मुख्यमंत्री ने 24 फरवरी 2019 को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी।

हरियाणा में ऐसा इंडस्ट्रीयल एरिया कहीं नहीं मिलेगा। यह टूरिस्ट कॉम्पलेक्स भी है। यहां पर 30 करोड़ रुपये का वाटर टैंकर भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां आईएमटी तो बनेगी ही साथ ही टूरिज्म कॉम्पलेक्स भी बनाया जाएगा। पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आज टीम ने दौरा किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारे निवदेन पर यह टीम भेजी है। आने वाले दिनों में आईएमटी पर युद्ध स्तर पर काम चलेगा। अगले सप्ताह तक एचएसआईडीसी की टीम कैंप भी लगाएगी ताकि किसान अपनी जमीन ई भूमि पोर्टल पर अपलोड कर सके।

एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संदीप चावला ने बताया कि आज वो पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा के कहने पर यहां आए हैं। यहां जो-जो अटकले लगी रही हैं, उनको वो एक-एक कर दूर करेंगे। जैसे पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा का सपना है की यहां आईएमटी स्थापित हो और टूरिज्म कॉम्पलेक्स भी बने, वो जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने बताया कि रास्ते की थोड़ी अटकले हैं, वो दूर कर लेंगे।

उन्होंने बताया कि रास्ते पर जिन किसानों की जमीन है, वो जल्द से जल्द ई भूमि पोर्टल पर जमीन अपलोड करें ताकि रास्ते क्लीयर हो सके और विभाग इस पर काम शुरू कर सके। उन्होंने बताया कि जाते ही वो ई भूमि पर डाल देंगे। अगले सप्ताह कैंप लगाकर काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Nawanshahr CIA Staff : नवांशहर पुलिस ने 10 पिस्टल के साथ गढ़शंकर निवासी वलकरण सिंह किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

Connect With Us: Twitter Facebook