स्पीकर ने किया हरियाणा विधानसभा की 13 कमेटियों का गठन
(आज समाज) चंडीगढ़: पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को हरियाणा विधानसभा की विशेषाधिकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पद कांग्रेस के नूह विधायक आफताब अहमद की नियुक्ति की गई है। भाजपा विधायक विनोद भयाना प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन और विधानसभा सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों के अपमानजनक व्यवहार पर समिति की अध्यक्षता करेंगे।
कांग्रेस नेता और रोहतक के विधायक बी बी बत्रा सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे, जबकि उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति की अध्यक्षता करेंगे। पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष होंगे। विधानसभा स्पीकर हरिविंद्र कल्याण नियमों संबंधी समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके सदस्य होंगे। गौरतलब है कि विधानसभा स्पीकर ने हरियाणा विधानसभा की 13 कमेटियों का गठन कर दिया गया है।
विनेश फोगाट बनी समिति सदस्य
विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने पहली बार विधानसभा पहुंची विनेश फोगाट को भी जगह दी है। फोगाट को सरकारी अधिकारियों के अपमानजनक व्यवहार पर समिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।