तीसरी बार बने हरियाणा दल के प्रमुख सीडीएम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर खेलों में हरियाणा दल का नेतृत्व करेंगे। हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रशासक और जस्टिस एचएस भल्ला ने लगातार तीसरी बार मनीष ग्रोवर को हरियाणा दल का प्रमुख सीडीएम बनाया है। अब उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर हरियाणा दल का नेतृत्व करेंगे। पूर्व मंत्री ग्रोवर के नेतृत्व में करीब 1000 खिलाड़ियों व कोच हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर रहे हैं और पूरी आशा है कि इस बार पहले की तुलना में ज्यादा मेडल हरियाणा को प्राप्त होंगे। इससे पहले गोवा और गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में भी पूर्व मंत्री को हरियाणा दल का प्रमुख बनाया गया था। उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इन खेलों में हरियाणा ने 62 स्वर्ण, 54 रजत और 73 कांस्य के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था।
असीम गोयल, सुभाष सुधा व सनी ढुल डिप्टी सीडीएम नियुक्त
हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के प्रशासक भल्ला ने पूर्व विधायक असीम गोयल, पूर्व विधायक सुभाष सुधा व सनी ढुल को डिप्टी सीडीएम नियुक्त किया है। वहीं राजपाल सिंह अहलूवालिया और संदीप पाराशर को कंटिजेंट असिस्टेंट नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज, लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है हरी झंडी