नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
- जिले को शिक्षा का हब बनाने में डॉ. ओपी यादव का सार्थक प्रयास हमेशा याद किया जाएगा: पूर्व मंत्री कैलाशचन्द
आरपीएस ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. ओपी यादव के आकस्मिक निधन के बाद से कनीना स्थित उनके फार्म हाउस पर शोक व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। शुक्रवार को भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संस्थाओं के अलावा अन्य लोगों ने उनके फार्म हाउस पर पहुंच दिवंगत आत्म को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पूर्व मंत्री कैलाश चंद ने कहा कि स्व. डॉ. ओपी यादव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, उससे निश्चित रूप से जिले के साथ-साथ प्रदेश व देशभर के विद्यार्थियों को लाभ मिला है। जिले को शिक्षा का हब बनाने में उनका सार्थक प्रयास हमेशा याद किया जाएगा। उनके स्कूलों में पढ़े हुए छात्र-छात्राएं आज देश के उच्च पदों पर पहुंचकर देश सेवा कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनको सदा याद किया जाएगा।
शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व मंत्री कैलाश चंद ने डॉ. ओपी यादव के पुत्र एडवोकेट नरेंद्र राव व मनीष राव को सांत्वना देते हुए डॉ. ओपी यादव के मिशन को इसी तरह से आगे बढ़ाने की कामना की। इस मौके पर नांगल चौधरी के विधायक डॉ.अभय सिंह यादव, नपा प्रधान सतीश जैलदार, सरदार बलदेव सिंह चहल, पूर्व जिला प्रमुख भाई रामसिंह, डॉ. दयाराम, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया, राजपाल मास्टर, डॉ. योगेश कुमार अग्रवाल सभा दिल्ली, कनीना की तहसीलदार नवजीत कौर, पूर्व जिला पार्षद गौतम बुडीन, इनेलो नेत्री सुदेश ढिल्लो, एडवोकेट पवन शेखावत, ईश्वर तिवाड़ी, नीरज कौशिक, पूर्व पार्षद मुंशीराम, दीवान सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय डॉ. ओपी यादव के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे गणमान्य लोग।
ये भी पढ़ें : अंबाला में 5 करोड़ की हेरोइन बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
Connect With Us: Twitter Facebook