Former Minister Balbir Pal Shah : मैं शहरवासियों के बीच पहले भी था, अब भी हूं, आगे भी रहूंगा : पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह

0
363
Former Minister Balbir Pal Shah
Former Minister Balbir Pal Shah

Aaj Samaj (आज समाज),Former Minister Balbir Pal Shah,पानीपत : वार्ड- 18, कच्चा कैंप और बतरा कालोनी के लोगों ने पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह के मॉडल टाउन स्थित आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। शाह ने कहा कि मैं शहरवासियों के बीच पहले भी था, अब भी हूं, आगे भी रहूंगा। उन्होंने शहरवासियों की समस्याओं पर कहा कि लोगों को एकजुट रहकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी। इस मौके पर मुकेश टूटेजा, विक्रम शाह,शशि कपूर, शेरू उस्ताद, कृष्ण दुग्गल, जसबीर सोनू, दर्शनलाल वधवा, संजय शर्मा, पंकज शर्मा, रणवीर सिंह, राजकुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook