Former Madhya Pradesh Chief Minister Babulal Gaur dies: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन

0
258

 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने भोपाल के नर्मदा अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के मुताबिक बाबूलाल गौर लंबे समय से बीमार थे और इसी के चलते राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका आज सुबह बीमारी के दौरान निधन हो गया। बाबूलाल गौर ने उमा भारती के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद प्रदेश की कमान संभाली थी। बाबूलाल गौर को कुछ समय पहले जीवनरक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर रखा गया था। गौर को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। गौर का इलाज कर रहे चिकित्सकों के बताया था कि वे श्रेष्ठ से श्रेष्ठ इलाज कर रहे। कुछ महीने पहले बाबूलाल गौर को हृदयाघात और पक्षाघात की शिकायत हो चुकी थी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.