Former Legislator Balbir Pal Shah Panipat : पानीपत वार्ड 8 व 9 की जनता पहुंची पूर्व विधायक बलबीर पाल शाह से मिलने, जाना हालचाल

0
192
Former Legislator Balbir Pal Shah Panipat
Former Legislator Balbir Pal Shah Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Former Legislator Balbir Pal Shah Panipat,पानीपत : पांच बार विधायक, परिवहन मंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रहे बलबीर पाल शाह का स्वास्थ्य जानने के लिए मॉडल टाउन स्थित उनके निवास स्थान पर वार्ड 8 व 9 से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। पूर्व मंत्री का फूल मालाओं व बुके देकर हाल-चाल जाना व उनका आशीर्वाद लिया। बाजारों के प्रधान दर्शन लाल वधवा, संजय वर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे, वही वार्ड 7 राम मंदिर से सदस्य, हैदराबादी बिरादरी के लोग, वाल्मीकि समाज के लोग, पुराना शहर से किला एरिया के लोग, नीरजा बाहरी सैकड़ों महिलाएं लेकर अपनी टीम के साथ पहुंची।

ऐसा लग रहा था कोई रैली में आए हो

इंसार बाजार से व अन्य अलग अलग जगह से लोगों का हुजूम देखने को मिला, ऐसा लग रहा था कोई रैली में आए हो, भीड़ इतनी हो गई बैठने के कुर्सियां कम पड़ गई, एक साथ जनसमूह उमड़ पड़ा। वही पूर्व चेयरमैन मुकेश टुटेजा ने कहा कि पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह का पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य ठीक नहीं था, उनका हालचाल जानने के लिए शहर के सैकड़ों युवा व पुराने शहर के लोग उनके निवास स्थान पहुंचे हैं। यह शहर की जनता का प्यार ही है कि आज वह स्वस्थ होकर हम सबके बीच हैं और सभी को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं, हर रविवार ये सिलसिला जारी है लोगों से बड़े शाह मुलाकात कर रहे है।

जनता कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह ने कहा शहर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने अभी तक अपने दिलों में मुझे स्थान दे रखा है आप सभी के प्यार ने ही मुझे 5 बार अपनी पलकों पर बिठा कर विधायक से मंत्री बनाया था और आज आपका प्यार ही है कि मैं स्वस्थ होकर आपके बीच में हूं। आने वाले चुनावों को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि नेता जनता ही बनाती है। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा जनता की निस्वार्थ सेवा की है जो आज भी मुझे जनता का इतना प्यार मिल रहा है जनता कहेगी तो चुनाव जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे। इस मौके पर दर्शन लाल वधवा, संजय वर्मा, अभिषेक चुघ, निष्णात सोनी, पिंकी भराड़ा, विक्रम अरोड़ा, शशि कपूर, मुकेश वाल्मीकि, शक्ति सिंह रेवड़ी, युद्धवीर रेवड़ी, सन्नी रेवड़ी, सोहन लाल रेवड़ी, कृष्ण अग्निहोत्री, शंभू लखीना, दिन्ना, सागर फालके, जोगिंद्र खुराना, बसंत रामदेव, संतोष शर्मा, निरजा बाहरी आदि मौजूद रहे।