Aaj Samaj (आज समाज),Former Legal Cell District President Of AAP And Farmer Leader Jagdeep Ghanghas,पानीपत : आम आदमी पार्टी के पूर्व लीगल सेल जिला अध्यक्ष एवं किसान नेता जगदीप घनघस हरियाणा पुलिस द्वारा पंजाब बॉर्डर के शंभू खनोरी बॉर्डर पर की गई बर्बरता की निंदा की। शुक्रवार को उन्होंने एक प्रेस वार्ता करके हरियाणा सरकार को हरियाणा पुलिस की कार्रवाई पर अपनी बात खट्टर तक पहुंचाने की कही। उन्होंने कहा आज से 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन काले कृषि कानून को वापस लिया था और मिनिमम सपोर्ट प्राइस एमएसपी पर कानून बनाने का वायदा किया था। 2 साल से अधिक समय बीतने पर भी अभी तक कानून के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसी मांग को लेकर किसान दिल्ली आना चाहते है जो कि उनका हक है संविधान में बोलने की आजादी एवं शांति पूरक आंदोलन करने का कानून बना हुआ है उसको रोका नहीं जा सकता है। एडवोकेट जगदीप घनघस ने कहा किसान अन्नदाता है। उनकी मांग जायज है। प्रदेश से सचिव सुखबीर मलिक ने कहा हरियाणा पुलिस व हरियाणा सरकार को संयम से काम लेना चाहिए किसने की मांगे जायज है, उन्हें दिल्ली जाने देना चाहिए।