- सांसद संजय भाटिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी पुष्पांजलि
Aaj Samaj (आज समाज),Former Jan Sangh MLA Fateh Chand Vij,पानीपत : पानीपत से जनसंघ के 5 बार विधायक रहे स्वर्गीय फतेह चंद विज की 107वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पानीपत शहरी के विधायक प्रमोद कुमार विज ने अपने जीटी रोड पर स्थित कार्यालय में पिता की याद में पुष्पांजलि सभा एवं लंगर का आयोजन किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा पानीपत के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वर्गीय विज को उनकी जयंती पर याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा हरियाणा के वरिष्ठ नेता नीति सेन भाटिया ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजनीति में फतेह चंद विज जैसे सरल स्वभाव के नेता आने वाली पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। वहीं करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने भी फतेह चंद विज को पुष्पांजलि देते हुए कहा कि बाऊजी राजनीति में मेरे प्रेरणा स्त्रोत रहे है। विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि बाऊजी के द्वारा दिखाए गए राजनीतिक मार्ग में चलते हुए पानीपत के विकास हेतु प्रतिबद्ध हूं। लंगर कार्यक्रम में भाजपा पानीपत की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, मेयर अवनीत कौर, दुष्यंत भट्ट, रामकुमार सैनी सहित भाजपा पानीपत के कार्यकर्ताओं ने नेताओं ने सहभागी होकर फतेह चंद विज को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया एवं उनके द्वारा बताए गए समाज सेवा के मार्ग को याद किया।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया