Former Industries Minister Shashipal Mehta : भाजपा आलाकमान के निर्णय से करनाल के लोग हैरान

0
210
भाजपा आलाकमान के निर्णय से करनाल के लोग हैरान
भाजपा आलाकमान के निर्णय से करनाल के लोग हैरान

Aaj Samaj (आज समाज), Former Industries Minister Shashipal Mehta, करनाल,12 मार्च , इशिका ठाकुर :
भाजपा आलाकमान के निर्णय से करनाल के लोग हैरान, करनाल से छीना सीएम सिटी का ताज । करनाल वासियों ने नायब सिंह सैनी को चीफ मिनिस्टर बनाए जाने के फैसले का किया स्वागत लेकिन मनोहर लाल के इस्तीफे से लोग मायूस । प्रदेश के पूर्व अधोग मंत्री शशिपाल मेहता ने आज के बदले राजनीतिक घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया दी ।

हरियाणा की राजनीति में आज हुए बड़े उल्ट फेर ने प्रदेश के लोगो को झटका देने का काम किया है । बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिए गए फैसले पर मोहर लगने का सबसे अधिक असर करनाल पर हुआ , सुबह तक सीएम सिटी का ताज रखने वाले करनाल से दोपहर को सीएम नगरी होने का खिताब चला गया ।

पूर्व उद्योग मंत्री और भाजपा नेता शशिपाल मेहता ने कहा कि बीजेपी में संगठन के फैसले ऊपर से लिए जाते है । उन्होंने कहा कि इस फैसले का लोकसभा चुनावो पर क्या असर होगा ये रणनीति संगठन ने तैयार की होगी ।

करनाल के वासियों ने कहा कि मनोहर लाल जब सीएम रहे तो उन्होंने करनाल का बहुत विकास करवाया लेकिन अब उनके इस्तीफे से करनाल पर असर जरूर होगा । हालंकि कुछ लोग इस घटना को पूर्व नियोजित भी करार देते है और उनका कहना है कि कांग्रेस पहले ही ये खुलासा कर चुकी थी कि बीजेपी जेजेपी से अलग होकर रहेगी ।

यह भी पढ़ें : Chief Scientist Dr. Ramesh Verma : रासायनिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को भी अपनाएं किसान

यह भी पढ़ें : MP Simranjit Singh Mann : विदेशों में रहते भारती अब मृतक रिश्तेदार का कई दिन गुजरने के बाद खुद करवा सकेंगे दाह संस्कार।