देश के नाम क्रिकेट का पहला विश्व कप करने वाले और टीम इंडिया के कप्तान रहे कपिल देव को आज खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली के एक अस्पताल में उन्हें हृदय संबंधी परेशानी के कारण भर्ती कराया गया। ओखला के फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी कर बताया कि कपलि देव को हद्धय संबंधी परेशानी के चलतेयहां लाया गया था, जहां बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (62 साल) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट्स इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। तुरंत उनकी जांच की गई और फिर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की। अस्पताल ने कहा, “अभी कपिल देव को आईसीयू मेंभर्ती कराया गया है और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम उनका ख्याल रख रही है। कपिल देव की हालत स्थिर बनी हुई है। संभव है कि आने वाले कुद दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टि दे दी जाए। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में कपिल ने 253 विकेट लिए और 3783 रन बनाए। 90 के दशक में कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए बतौर कोच की भूमिका भी निभाई।