Aaj Samaj (आज समाज),Former Indian Army soldier Kali Ram Khippal, पानीपत : करनाल स्थित मानव सेवा संघ में 1962 व 1965 के युद्ध में सेवारत भारतीय सेना के पूर्व सैनिक कली राम खिप्पल समर्पित राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन उनके सुपुत्र राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त व प्रभारी जागरूकता कार्यक्रम एवं पूर्ण वास हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो डॉ अशोक कुमार वर्मा ने किया, जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से समाज कल्याण में भाग देने वाले प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया व साथ में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया। जिसमे पानीपत के रक्तसेवक व सामाजिक चिंतक नरेंद्र गुप्ता को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र गुप्ता थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहते है व अपने लेखों से समाज को जागृत करते रहते है। गौरतलब है डॉ अशोक कुमार वर्मा अनेकों सालो से रक्तदान व रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है। वर्मा स्वयं आज तक 200 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके है व 35000 से ज्यादा यूनिट रक्त ब्लड बैंक को से चुके है। इस अवसर पर नरेंद्र गुप्ता ने दिए गए सम्मान के डॉ अशोक कुमार वर्मा व उनके पूरे परिवार का आभार जताया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook