Former IAS officer Shah Faizal detained at Delhi airport, going abroad: पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैजल दिल्ली एयरपोर्ट में हिरासत में लिए गए, जा रहे थे विदेश

0
247

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद से ही प्रतिबंध जारी हैं हालांकि जम्मू में छूट दी गई है लेकिन कश्मीर में पूरी तरह बंदी जारी है। इंटरनेट सेवा मोबाइल सेवा सभी कुछ बंद रखा गया है। सुरक्षा के मद्Þदे नजर कश्मीर में किसी बाहरी नेता को नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फै़सल भी दिल्ली एयरपोर्ट से वापस भेजा गया। शाह फैजल को एयरपोर्ट से ही वापिस कश्मीर भेज दिया गया और कश्मीर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि फै़सल इस्तांबुल जाने वाले थे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद फैसल ने कहा था कि कश्मीर में अप्रत्याशित बंद चल रहा है और उसकी 80 लाख की आबादी कैद कर ली गई है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। वह जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष हैं।उन्हें बुधवार को सुबह हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल कश्मीर के आईएएस अधिकारी रहे हैं। अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर वह एक नयी पार्टी बनाई है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत फिर से हिरासत में लिया गया।