Former Head Tekram Kandela, जींद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की नायब सैनी सरकार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूर्व में कंडेला खाप के प्रधान रहे टेकराम कंडेला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर BJP का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
बीजेपी में मिलेगा पूरा मान- सम्मान
इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि टेकराम कंडेला जी का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर दिल की गहराइयों से स्वागत करते हैं. उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी में पूरा मान- सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र और हरियाणा में बीजेपी सरकार किसानों के कल्याणार्थ हेतु निरंतर काम कर रही है. पहले 14 फसलें MSP पर खरीदी जाती थी लेकिन अब 24 फसलों पर किसानों को MSP दी जाएगी.
कंडेला खाप की पगड़ी का रखेंगे सम्मान
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कंडेला खाप ने जो पगड़ी पहनाकर मुझे मान-सम्मान दिया है, उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा. पगड़ी के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में खापों का ऐतिहासिक योगदान रहा है. खापों ने सदैव सामाजिक बुराईयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर समाज को सुधारने का काम किया है.
सीएम ने टेकराम कंडेला द्वारा रखे गए मांग पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि इन मांगों को पूरा करवाने के लिए तुरंत संबंधित विभागों को भेजकर निर्देश जारी कर दिये जाएंगे. इस अवसर पर उन्होंने कंडेला खाप चबूतरे के निर्माण कार्य के लिए 21 लाख रुपए देने की भी घोषणा की.