Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu : आगामी चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है : सचिन कुंडू

0
446
Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu
Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu
Aaj Samaj (आज समाज),Former Haryana Youth Congress President Sachin Kundu, पानीपत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हरियाणा कांग्रेस व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उन्हे कांग्रेस सरकार की हितैषी नीतियों से अवगत करा रहे हैं। इसके चलते हल्का पानीपत ग्रामीण में  हरियाणा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन कुंडू भी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और बीजेपी जेजेपी सरकार का असली चेहरा जनता के सामने ला रहे हैं।

बीजेपी – जेजेपी ने बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया

सचिन कुंडू ने हल्का पानीपत ग्रामीण के गांव गडसरनाई में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी – जेजेपी राज में बेरोज़गारी 3 गुना से भी ज़्यादा बढ़ी है जो की उत्तर भारत में सर्वाधिक है। 2013-14 में हरियाणा में आदरणीय चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी के समय बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत थी वो बीजेपी राज में 2021-22 तक 9.0 प्रतिशत पर जा पहुंची। इसी क्रम में आगे सचिन कुंडू ने कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले रोजगार सृजन में नंबर वन था, उस हरियाणा को बीजेपी – जेजेपी ने बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया।

सरकारी विभागों में 2 लाख पद पड़े खाली

सरकारी विभागों में 2 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन सरकार भर्ती नहीं कर रही। बेरोजगारी से त्रस्त हरियाणवी युवा दूसरे प्रदेशों में या अपनी जमीन बेचकर विदेश में पलायन करने पर मजबूर हैं। ये बीजेपी – जेजेपी सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है। जिसके फलस्वरूप जल्द ही ये सरकार जाने वाली है और प्रदेश में हर वर्ग की हितैषी कांग्रेस की सरकार आने वाली है। इस अवसर पर दीपक खटकड़, सतपाल रोड, दीपक त्यागी, जसबीर, विक्रम कश्यप, जसविंदर पाल, रविंद्र, मोहित कश्यप, रवि, मोहित बिंझोल, तेजिंदर चंदौली आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।