Rohtak News: रोहतक के सांघी गांव में हरियाणा पुलिस के पूर्व सिपाही की पीट-पीटकर हत्या

0
238
Panipat News Bullet injured woman dies during treatment
Panipat News Bullet injured woman dies during treatment

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के सदर थानाक्षेत्र के सांघी गांव में हरियाणा पुलिस के एक पूर्व सिपाही की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान बिजेंद्र उर्फ जांगड़ा(42) पुत्र दयानंद के रूप में हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बिजेंद्र हरियाणा पुलिस के जवान के रूप में तैनात था, लेकिन किन्ही कारणों से उसे पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद से वह गांव में रहने लगा था और शराब का आदी हो गया था। बुधवार सुबह कुछ दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था और उसी दौरान विवाद हो गया। जहां दोस्तों ने ही लाठी-डंडों से पीटकर उसकी हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि आपस में मारपीट के बाद युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई है। युवक पूर्व में हरियाणा पुलिस का जवान था और उसे बर्खास्त कर दिया गया था।