प्राइवेट जेट में सवार होकर परिवार व रिश्तेदारों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे कांडा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सिरसा से पूर्व विधायक व पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। कांडा अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ प्राइवेट जेट में सवार होकर महाकुंभ में पहुंचे।

कांडा अपने परिजनों सहित संगम में डुबकी लगाई। गोपाल कांडा के साथ उनके भाई गोपाल कांडा, उनकी पत्नी, समधी राकेश बिंदल के साथ साथ बेटियां, दामाद भी शामिल रहे। गौरतलब है कि कांडा परिवार पिछले कई दिनों से गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा के शादी समारोह में व्यस्त था। शादी समारोह निपटने के बाद गुरुग्राम से ही गोपाल कांडा व उनका परिवार प्रयागराज रवाना हुआ।

संतों का लिया आशीर्वाद

कांडा परिवार ने उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के प्रमुख, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा भी कई संतों से मिलकर उन्होंने सरसाई नगरी सिरसा में श्रीतारकेश्वर धाम के माध्यम से चलाई जा रही आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सिंबल पर मेयर और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस ने आज बुलाई बैठक