पीड़िता को न तो आज तक फ्लैट मिला और न ही पैसे
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: फ्लैट दिलाने का झांसा देकर एक नर्स से 29.84 लाख रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। धोखाधंड़ी करने वाला एक बैंक अधिकारी है तो दूसरा प्रॉपर्टी डीलर। आज तक न तो पीड़िता को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर सेंट्रल थाना पुलिस चार नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बीके अस्पताल में नर्स है कविता गौड़
सेक्टर 15ए अजरौंदा गांव निवासी कविता गौड़ बीके अस्पताल में नर्स हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका एक बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है। वहीं पर उनकी मुलाकात बैंक अधिकारी सौरभ जैन से हुई। वह बैंक में नौकरी करने के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं।
अमौलिक संकल्प सोसायटी में दिखाए फ्लैट
उन्होंने सौरभ जैन से खुद और भाई के लिए दो फ्लैट दिलाने की चर्चा की। इस पर बैंक अधिकारी सौरभ जैन ने अपने प्रॉपर्टी डीलर दोस्त दिपांशु खत्री उर्फ अर्जुन, राजीव मित्तल व शिवम से मुलाकात कराई। पीड़िता ने बताया कि सौरभ जैन और उनके साथियों ने हमें अमौलिक संकल्प सोसायटी, सेक्टर 86 में स्थित टावर नं0 11 में फ्लैट नंबर 502 और टावर नं 12 में फ्लैट नंबर 405 दिखाए।
दोनों फ्लैटों का किया सौदा
फ्लैट दिखाते समय सौरभ जैन, दीपांशु खत्री, राजीव मित्तल व शिवम मौजूद थे। पीड़िता को रेट अधिक लगे तो वह वापस लौट गई। पीड़िता का कहना है कि अगले दिन सौरभ जैन, दीपांशु खत्री को लेकर हमारे घर आ गए। उन्होंने दोनों फ्लैटों में एक-एक लाख रुपए कम करके सौदा पक्का कर लिया। बतौर टोकन 2 लाख रुपए 10 जून 2024 को दे दिए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस
पीड़िता ने बताया कि अमौलिक संकल्प सोसायटी में स्थित टावर नं० 11 फ्लैट नंबर 502 की कुल कीमत 20 लाख रुपए और टावर नंबर 12 फ्लैट नंबर 405 की कुल कीमत 21 लाख रुपए तय की। दोनों फ्लैट का सौदा कुल 41 लाख रुपए में तय हो गया। नर्स का आरोप है कि बैंक अधिकारी सौरभ जैन ने डीलरों के साथ मिलकर कई बार घर आकर 29.84 लाख हड़प लिए। लेकिन आज तक न तो फ्लैट दिया और न ही पैसे वापस किए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सिंबल पर मेयर और नगर परिषद के चुनाव लड़ेगी भाजपा, कांग्रेस ने आज बुलाई बैठक