Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव प्रचारकों की सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को नहीं मिली जगह

0
74
Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव प्रचारकों की सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को नहीं मिली जगह
Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव प्रचारकों की सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा को नहीं मिली जगह

हरियाणा कांग्रेस के प्रधान उदयभान भी लिस्ट से बाहर, केवल दीपेंद्र हुड्डा करेंगे प्रचार
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी करेंगे दिल्ली चुनाव में प्रचार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व हरियाणा कांग्रेस प्रधान उदभान को जगह नहीं मिली है।

वहीं हुड्डा के विरोधी राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। यह दोनों नेता दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे। स्टार प्रचारकों की इस सूची में केवल दीपेंद्र हुड्डा का नाम शमिल है। वह भी कांग्रेस के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे।

हुड्डा से हाईकमान नाराज

हरियाणा विधानसभा चुनाव की हार से कांग्रेस हाईकमान हुड्डा गुट से नाराज है। यही वजह है कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को फ्री हैंड बंद कर दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रभारी दीपक बाबरिया को पावरफुल कर दिया है। इसके बाद बाबरिया ने भी इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। जिला स्तर पर नियुक्तियों पर रोक लगाने के बाद अब सचिवों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव कर दिया है। इसको लेकर प्रदेश के नेताओं से कोई चर्चा नहीं की गई।

केंद्रीय नेतृत्व से ऊपर कोई नहीं

केंद्रीय नेतृत्व ऐसा करके नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये संदेश देना चाहता है कि कोई भी फेस दिल्ली से ऊपर नहीं है, जो भी पार्टी लाइन से हटकर काम करेगा उसके खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व सख्त फैसले भी लेगा।

यह भी पढ़ें : Maharashtra: सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार