Former Governor Satyapal Malik: भ्रष्टाचार के केस में चार राज्यों के गवर्नर रह चुके सत्यपाल मलिक पर गिरफ्तारी की तलवार

0
349
Former Governor Satyapal Malik
जम्मू-कश्मीर सहित चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक

Aaj SAmaj (आज समाज), Former Governor Satyapal Malik, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए बड़े आतंकी हमले पर सवाल उठाने व सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार के एक मामले में समन जारी किए जाने के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर सहित चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक शनिवार को दिल्ली के आरकेपुरम थाने गिरफ्तारी देने पहुंचे। हालांकि पुलिस ने बताया कि हमने न उन्हें हिरासत में लिया, न छोड़ा। वह स्वयं आए थे, स्वयं चले गए।

  • सीबीआई की ओर से समन जारी
  • पुलवामा हमले पर भी उठाए हैं सवाल

दिल्ली आवास पर पहुंची थी पुलिस

दरअसल, पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा के कुछ खाप व किसान नेता सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। पूर्व गवर्नर इन नेताओं के लिए अपने घर के करीब आरके पुरम के पार्क में टेंट लगवाकर खाना बनवा रहे थे। इसी बीच दिल्ली पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और आयोजन रोकने को कहा। सत्यपाल मलिक ने कहा, उन्होंने आयोजन की इजाजत मांगी तो पुलिस ने इससे भी इनकार कर दिया।

पुलिस अनुमति नहीं देगी तो हम गिरफ्तारी देंगे : सत्यपाल

सत्यपाल मलिक के अनुसार उन्होंने पुलिस से कहा, अगर आप अनुमति नहीं देंगे तो हम गिरफ्तारी देंगे। सत्यपाल मलिक ने स्वयं कहा कि वे गिरफ्तारी देने थाने गए थे, हालांकि दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तारी से इनकार किया। जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन और पुलवामा हमले के समय वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में हाल ही में दावा किया था कि केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण पुलवामा हमला हुआ था।

हमले पर राजनाथ और प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया

उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर सवाल उठाए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया था कि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता और इसलिए सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय से एयरक्राफ्ट देने की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि पुलवामा पर दिए बयान की वजह से सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को तलब किया है। कांग्रेस और आप नेताओं ने भी इस मामले में केंद्र सरकार को घेरा था।

हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों आ रही याद : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक के खुलासों से जुड़े सवाल पर कहा कि आपको उनसे यह भी पूछना चाहिए कि उनको ये सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही हैं? उन्होंने कहा कि अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं। गृह मंत्री ने सत्यपाल मलिक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिए। सत्यपाल मलिक ऐसे बयान देकर जनता को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Prime Minister Narendra Modi 36 घंटों के दौरान 7 शहरों में लेंगे 8 कार्यक्रमों में हिस्सा

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2023: प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया पर की देशवासियों के सुख व समृद्धि की कामना की

यह भी पढ़ें : Political Analysts On INLD Padyatra: इनेलो के लिए पदयात्रा के जरिये आसान डगर नहीं खोई विरासत फिर हासिल करना

Connect With Us: Twitter Facebook