Aaj Samaj (आज समाज), Former Governor Satpal Malik, नीरज कौशिक, नारनौल : राजनीति में प्रवेश के इच्छुक युवाओं को इस क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए एक लंबी लड़ाई लड़नी होगी। सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने का वायदा किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया है। वहीं मौजूदा नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा विपक्ष को सीबीआई और ईडी का डर दिखा जबरन चुप करवाया जा रहा है। तमाम परिस्थितियां दर्शा रही हैं कि अब लोकतंत्र को मजबूत करने की बजाय इसे खोखला किया जा रहा है। उक्त उद्गार पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने रविवार को कस्बा नांगल चौधरी के पूर्व सरपंच चौधरी मालाराम के आवास पर आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए । सतपाल मलिक ने कहा कि वह किसी राजनैतिक दल में नहीं हैं, लेकिन यह भी सच्चाई है कि आज विपक्ष भी मोदी सरकार से डरा सहमा चुप चाप बैठा है ।

उन्होंने दोहराया कि कुछ दिन पहले ही मौजूदा सरकार ने ड्राइवरों के लिए दुर्घटना संबंधित नया कानून लाया गया था, लेकिन उक्त कानून का घोर विरोध हुआ और सरकार को बैक फुट पर आते हुए आखिर मजबूरन यह घोषणा करनी पड़ी कि अभी इस कानून को लागू नहीं किया जायेगा। सतपाल मलिक ने कहा कि वह उक्त कानून का विरोध करेंगे। मालिक ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों ने अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन किया था। सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाए, लेकिन आंदोलन को नेस्तनाबूद करने की सरकार की मंशा कामयाब नहीं हो पाइ।

आखिर सरकार ने फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वायदा किया और किसानों की मांगों को माना भी, लेकिन एक अरसा बीत गया अभी तक किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिला पाया है। तमाम परिस्थितियां साफ करती हैं कि मौजूदा सरकार किसान, गरीब और कमरे वर्ग के उत्थान को लेकर कतई गंभीर नहीं है। भाजपा को सिर्फ मंदिर और धर्म की राजनीति का ही सहारा है और इन सभी बातों से सर्व समाज को एकता के सूत्र में बांधे रखना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है। सतपाल मलिक का नांगल चौधरी पहुंचाने पर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी, पूर्व न्यायाधीश राकेश यादव, कांग्रेसी नेता प्रदीप यादव, पूर्व सीपीएस अनीता यादव सहित अनेक समाजसेवी संगठन के लोग सहित पूर्व राज्यपाल को सुनने के लिए अनेकों विपक्षी पार्टियों से जुड़े नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Lohri Festival : लोहरी पर्व पर आरपीएस में हुआ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook