नलवा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे अनिल मान
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस के सभी नेता एक-दूसरे के सिर हार का दोष मढ़ रहे है। हार कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रही है। हार के साथ ही कांग्रेस की गुटबाजी भी जगजाहिर हो रही है। इसी कड़ी में हिसार के नलवा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े अनिल मान ने अपनी हार के लिए पूर्व वित्त मंत्री संपत्त सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। अनिल मान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री संपत सिंह नलवा से अपने बेटे को टिकट दिलवाना चाहते थे।
लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया। बस इसी बात का बदला लेने के लिए संपत सिंह ने कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करते हुए भाजपा उम्मीदवार को वोट डलवाए। अनिल मान ने कहा कि ऐसा सुनने में आया है कि गांव में संपत सिंह के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को वोट डलवाए हैं। उनको ऐसी ओछी राजनीति नहीं करनी चाहिए थी।अनिल मान ने कहा कि संपत सिंह ने कांग्रेस पार्टी से धोखा किया है। वो इस पूरे मामले की शिकायत कांग्रेस हाईकमान से करेंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में नलवा सीट से कुलदीप बिश्नोई के करीबी रणधीर पनिहार ने जीत दर्ज की है। पिछली बार ये नलवा से ही कांग्रेस की टिकट पर लड़े लेकिन इस बार रणधीर पनिहार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे। पनिहार ने अनिल मान को 12,144 वोटों से हराया। रणधीर पनिहार को 66,330 वोट और अनिल मान को 54,186 वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान ने अपनी हार के लिए ईवीएम को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि महावीर स्टेडियम में मतगणना के दौरान नलवा हलके की 60 ईवीएम मशीनें ऐसी थी जो 99 प्रतिशत चार्ज थी। उन मशीनों में भाजपा को 80 प्रतिशत तक वोट मिले हैं, जो संभव नही है। साथ ही उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान कुछ ईवीएम 99 प्रतिशत चार्ज मिली थी और जब इसपर सवाल उठाए गए तो कोई सुनवाई भी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : Bomb threat on Air India flight : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
यह भी पढ़ें : Bahraich Violence Update : बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…