पूर्व शिक्षामंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

0
203
Former education minister took a meeting of workers
Former education minister took a meeting of workers

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जयराम सदन महेंद्रगढ़ में महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई।

6 मार्च को बजट पर विचार संगोष्ठी का किया जाएगा आयोजन

बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने बताया कि 6 मार्च को आरपीएस स्कूल खातोद के हॉल में बजट पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस संगोष्ठी में प्रदेश के उच्चतर शिक्षा व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित जिले के अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा विकास के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों से पूरी दुनिया आज भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए अपने बजट में हर क्षेत्र व वर्ग को प्राथमिकता दी है।

यह भी पढ़ें :देश का भविष्य राहुल गांधी के हाथों में सुरक्षित : सुरेश गुप्ता

यह भी पढ़ें : सरदार तरलोचन सिंह की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया अनोखे ढंग से प्रदर्शन

यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook