Aaj Samaj (आज समाज), Former Education Minister Prof. Rambilas Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उप मंडल के गांव रिवासा में स्थित लुवास पशु अस्पताल में सोमवार को पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा हिसार के वाइस चांसलर के साथ वहां बने हुए पशु अस्पताल में पहुंचने। इस मौके पर उनको फूलों का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान वहां पर पशु अस्पताल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।वहां पहुंचने पर पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उनके बीते कार्यकाल में महेंद्रगढ़ जिले में यह पशु अस्पताल बनाना शुरु हुआ था। इस पशु अस्पताल के बनने से महेंद्रगढ़ जिले के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि इससे पहले यहां के किसानों को पशुओं में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पशुओं को लेकर हिसार जाना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि कुछ कमियों के कारण अभी इस पशु अस्पताल का शुभारंभ नहीं हो पाया है। इसी को लेकर आज हिसार पशु अस्पताल के वाइस चांसलर को लेकर वे यहां पहुंचे हैं। उन्होंने वाइस चांसलर से भी कहा कि इस अस्पताल में जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्दी ही पूरा करवाया जाए। अगर बजट का अभाव है तो उन्हें बताया जाए वे इसके लिए मुख्यमंत्री से बात करके बजट भी पास करवा देंगे। इस मौके पर वाइस चांसलर ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री जी से उनकी बातचीत हो चुकी है और उनके पास पूरा बजट है। जल्द ही इस पशु अस्पताल को सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Awareness Program : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें : डीसी
Connect With Us: Twitter Facebook