Former Education Minister Prof. Rambilas Sharma : ग्रामीणों के अनुरोध पर पूर्व शिक्षामंत्री ने किया क्षेत्र के गांवों में स्कूलों का दौरा

0
336
गांव लवण में ग्रामीणों की समस्या सुनते पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा।
गांव लवण में ग्रामीणों की समस्या सुनते पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा।

Aaj Samaj (आज समाज),Former Education Minister Prof. Rambilas Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने ग्रामीणों के अनुरोध पर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव लावन, जासावास स्कूलों का दौरा किया। ग्रामीणों ने पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा को बताया कि लावन मिडिल स्कूल में छठी से आठवीं तक की कक्षाओं को मालड़ा बास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मर्ज किया जा रहा है तथा जासावास स्कूल में छठी से आठवीं तक की कक्षा को भांडोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समायोजित किया जा रहा है, वहीं खेड़की के स्कूल की कक्षाओं को भी छठी से आठवीं को बैरावास मर्ज किया जा रहा है। झिगावन स्कूल में छठी से आठवीं की कक्षाओं को साथ लगते सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेवल में मर्ज किया जा रहा है।

गांव लावन व जासावास के स्कूलों को अन्य स्कूलों में नहीं किया जाएगा मर्ज – रामबिलास शर्मा

ग्रामीणों के अनुरोध पर पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षामंत्री कवर पाल गुर्जर से बात कर गांव के स्कूलों को दूसरे स्कूलों में मर्ज नहीं करने का अनुरोध किया। पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षामंत्री कवर पाल गुर्जर ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। लावन व जासावास के स्कूलों को अन्य स्कूलों में मर्ज नहीं किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व शिक्षामंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि आज हमारा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। यहां के बच्चे हर क्षेत्र में देश-प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। ऐसे में यहां के ग्रामीण अंचल के स्कूलों को मर्ज करना बच्चों के हित में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Army vehicle fell into Deep water : यमुना नदी के पानी से प्रभावित गांवों की विजित के दौरान गहरे पानी में गिरी आर्मी की गाड़ी

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : प्रदेश में अभी तक डेढ़ लाख एकड़ क्षेत्र में जलभराव की सूचना है – उपमुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook