Aaj Samaj (आज समाज),Former Education Minister Prof. Ram Bilas Sharma,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर 2014 को इसी मैदान से अपने संबोधन में धारा 370 हटाने का वायदा किया था और 4 अगस्त 2019 की रात्रि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे दूरभाष पर बताया कि आपके विधानसभा क्षेत्र में किए गए वादे को सरकार ने पूरा कर दिया है। कल लोकसभा में धारा 370 को हटाने को लेकर विधेयक पारित कर दिया जाएगा और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हमेशा हमेशा के लिए हटा दी जाएगी।

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में सैनिकों के सिर पाकिस्तान सैनिक काटकर पाकिस्तान ले जाया करते थे अब पहले वाला भारत नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सैनिक पाकिस्तान के अंदर घुसकर दुश्मन को मारते है। 28 सितंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना ने बालाकोट में हमला कर हजारों उग्रवादियों को मार गिराया था। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी इसी मैदान से आपको भाजपा के पक्ष में मतदान कि अपील करने आए है ताकी भारत को भाजपा के शासनकाल में एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाया जा सके।

पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारने का काम किया जबकि भाजपा ने देश में राम मंदिर का निर्माण करवाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में जनता निर्णय ले रही है देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन की सख्त जरूरत है । उन्होंने आने वाली 25 मई को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पाली में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए पधारे तो उन्होंने महेंद्रगढ़ में अपनी पुरानी यादों को ताजा किया तथा अपने संबंधों की भी चर्चा की।

उन्होंने हरियाणा प्रभारी रहते महेंद्रगढ़ में प्रो. रामबिलास शर्मा के साथ बिताए गए समय की यादों का स्मरण करते हुए कहा कि नारनौल में सूरजा की मिठाई और महेंद्रगढ़ में जलेबी उन्होंने खूब खाई है प्रो. रामबिलास शर्मा को तो शायद डायबटिज भी हो गई होगी। रैली के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी इन बातों के साथ-साथ हरियाणा के लोगों के खान-पान व सादगी भरे जीवन की चर्चा करना भी नहीं भूले। मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा से गुप्तगु की तथा पूर्व मंत्री का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ पल के लिए हाथ पकड़े रखा।

यह भी पढ़ें: