Former minister Prof. Ram Bilas Sharma : पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देखा सीधा प्रसारण

0
124
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा।
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते हुए पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा।
  • प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह हुआ स्थगित

Aaj Samaj (आज समाज),Former minister Prof. Ram Bilas Sharma ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रविवार को मौहल्ला सैनीपुरा में महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 126 पर देवेंद्र सैनी पार्षद के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम की 107वीं कड़ी को सुनते हुए कहा कि देश को प्रगति की ओर बढ़ाने मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा योगदान है। कल भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री ने बैंगलुरू में स्वदेशी रूप से डिजाइन तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है।

मन की बात कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर के मुंबई आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी जी ने कहा कि देश 26 नवंबर को कभी नहीं भूल सकता क्योंकि उस दिन राष्ट्र पर सर्वाधिक खतरनाक आतंकी हमला हुआ था। कार्यक्रम के बाद उन्होंने बताया की 28 नवंबर को सब्जी मंडी में होने वाले अभिनंदन समारोह को प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी की एक आवश्यक बैठक निर्धारित होने के चलते अभी स्थगित किया गया है। सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत करके आगामी तारीख निश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर दीवान, जिला महामंत्री अमित मिश्रा, पार्षद अशोक सैनी, निखिल चनेजा, अशोक सैनी, सोनू सैनी, पार्षद प्रतिनिधि हरिराम खन्ना, मण्डल अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित माधोगढ़, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, राधेश्याम दिल्लीवान, दिनेश यादव, ताराचंद शर्मा, मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।