Aaj Samaj (आज समाज), Former Education Minister of Haryana Prof. Rambilas Sharma, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

मार्केट कमेटी के सेवानिर्वित हैड क्लर्क लक्ष्मण मेहता को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुचे हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि लक्ष्मण मेहता समाज के सजग प्रहरी थे। उन्होंने कहाकि उनके तीनो पुत्रों ने उनकी खूब सेवा की है यह उनके द्वारा दिये गये अच्छे संस्कार की ही पहचान है।

बुजुर्गों की सेवा करना मानव धर्म की सबसे बड़ी सेवा मानी गई है। आने वाली पीढ़ियों को इस तरह की सेवा से प्रेरणा लेनी चाहिए। नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर उनके ज्येष्ठ पुत्र मुकेश मेहता, दिनेश मेहता व विकास मेहता को ढांढस बंधाते हुए उन्होने कहाकि उनकी संवेदनाये पूरे परिवार के साथ है। मेहता जी की कमी को कभी पूरा नही किया जा सकता। यह एक अपूर्णीय क्षति है।

दिवंगत लक्ष्मण मेहता को श्रद्धांजलि देने वालो में भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर दीवान, नरेश चेयरमैन, बसंत गोयल, नरेश मेहता, राजेश मेहता, मनीष अग्रवाल, सुभाष हैप्पी स्कूल, अमन जोशी, पत्रकार नीरज कौशिक, ईश्वर तिवाड़ी, शिवरतन मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Medical And Assistance Camp : नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

यह भी पढ़ें  : Rural Journalism : एनआईए देश के हर राज्य में चलाएगा रूरल जर्नलिजम विद्यालयः अरुण।

Connect With Us: Twitter Facebook