इशिका ठाकुर,करनाल:

करनाल में आर्य समाज के स्तंभ एवं हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल ने कल चण्डीगढ़ के निजी हस्पताल में अंतिम सांस ली। वह एक दो दिन से खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हल्की खांसी की दिक्कत के चलते उन्हें चण्डीगढ़ के निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया था।

समाज सेवी,राष्ट्रीय राजनीति के प्रसिद्ध राजनेता के अकस्मात निधन से प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। उनके रिश्तेदारों, कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने कल शाम: उनको अंतिम विदाई दी। उनके संस्कार में शहर के राजनेता, समाजसेवी, आर्यसमाजी और गणमान्य लोग पहुंचे।

एक समय था जब चौधरी वेदपाल हरियाणा की राजनीति के केन्द्र बिन्दु माने जाते थे। गांव कैड़रोली के पंच से अपनी राजनीति शुरू करने वाले चौधरी वेदपाल पंजाब यूनिवर्सिटी के पहले लॉ ग्रेजुएट थे। जो 1967-68 में मार्किट कमेटी रादौर के चेयरमैन बने।
घरौंडा विधानसभा से चुनाव जीतकर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने। उसके बाद चौ बंसी लाल की सरकार में उन्हें हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। जब प्रदेश में हरियाणा विकास पार्टी और बीजेपी में गठबंधन था, इस दौरान उन्होंने मौजूदा प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के साथ भी काम किया।

चौधरी वेदपाल चार बार डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति करनाल के प्रधान भी चुने गए। वह ऑल इंडिया नेशनल कॉन्सिल ऑफ ऑल इंडिया मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन भी रहे। यह पहला अवसर था जब किसी उत्तर भारतीय व्यक्ति को यह दायित्व दिया गया था।
उन्होंने अपने कार्यकाल में 44 देशों का दौरा कर भारत का विभिन्न अवसरों पर प्रतिनिधित्व किया। जिसके दौरान मार्गेट थैचर ने उन्हें अपने घर पर भोजन कराया था। उनके देश के 5 महामहिम राष्ट्रपतियों से अच्छे संबंध रहे। इनमें सरदार ज्ञानी जैल सिंह, केआर नारायणन, शंकर दयाल शर्मा,प्रणव मुखर्जी और मिशाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम।
वह एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (हरियाणा) भी रहे। इसके साथ उनको राष्ट्रवादी किसान कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया था। जिसमें उन्हें देश के कई राज्यों का प्रभारी भी बनाया गया था।

देश और प्रदेश की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले चौधरी वेदपाल के देश‌ के कई मुख्यमंत्रीओं के साथ बहुत ही गहरे रिश्ते थे। जिनमें आरआर, पाटिल, मुलायम सिंह यादव, चौधरी अजित सिंह, वीरभद्र सिंह,वीर बहादुर सिंह, चौधरी देवीलाल, चौधरी बंसीलाल, चौधरी भजनलाल, भुपेंद्र सिंह हुड्डा तथा प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर के साथ उनके मधुर संबंध थे।

राजनीति के शिखर पर पहुंचने से लेकर आर्य समाज के स्तंभ के रूप में रहे चौधरी वेदपाल ने अपने जीवन में कभी गुरुर नहीं किया। अपनी मिलनसार छवि और कार्यकताओं के प्रति चिंता के लिए उन्हें याद किया जाता था। करनाल से उनका गहरा लगाव था। जिसको लेकर उन्होंने करनाल में अनाज मंडी, मार्किटिंग बोर्ड, 16 सड़के, मिनार रोड़, सहित सारे करनाल की सड़कों का निर्माण कराया।

ज़मीन से जुड़े नेता चौधरी वेदपाल ने कुछ समय पहले ही महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सह-परिवार भेंट की थी। चौधरी वेदपाल हरियाणा के लोगों के लिए प्ररेणा श्रोत थे। उनके अकस्मात निधन से आमजन को गहरी क्षति पहुंची है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं रखने वाले लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हकेवि में एआईसीटीई के सहयोग से एफडीपी की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook