Haryana News: हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते आदित्य चौटाला ने छोड़ी BJP, इनेलो की टिकट पर डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

0
251
हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते आदित्य चौटाला ने छोड़ी BJP, इनेलो की टिकट पर डबवाली से लड़ेंगे चुनाव
हरियाणा में पूर्व उपप्रधानमंत्री के पोते आदित्य चौटाला ने छोड़ी BJP, इनेलो की टिकट पर डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

Aditya Chautala, सिरसा:  हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद मची भगदड़ थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अब डबवाली से बीजेपी की टिकट के मजबूत दावेदार और पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के पोते आदित्य चौटाला ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था.

INLD में हुए शामिल

आदित्य चौटाला ने आज अपने निवास स्थान पर अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी, जहां उन्होंने लोगों से राय- मशविरा कर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) में शामिल होने का ऐलान कर दिया. वह डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

सिंगल पैनल में नाम होने के बावजूद भी टिकट नहीं मिला

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में नाम न आने पर आदित्य चौटाला बगावत पर उतारू हो गए थे और उन्होंने तुरंत प्रभाव से मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि डबवाली से सिंगल पैनल में नाम होने के बावजूद टिकट नहीं मिलने पर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही है.

अभय चौटाला ने ज्वाइन कराई पार्टी

आदित्य चौटाला ने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की थी और ओमप्रकाश चौटाला ने भी उन्हें अपना आशीर्वाद दे दिया था. इसके बाद, कयास लगने शुरू हो गए थे कि वे आईएनएलडी पार्टी ज्वाइन करेंगे. आज अपने समर्थकों के बीच ऐलान कर उन्होंने इस बात पर मुहर लगा दी है. आज अभय चौटाला की उपस्थिति में उन्होंने INLD की सदस्यता ग्रहण कर ली है.