Aaj Samaj (आज समाज),Former Deputy PM Lal Krishna Advani,पानीपत :  भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न दिए जाने पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा,पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने खुशी जाहिर की है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से धन्यवाद भी किया है। उक्त सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भारत रत्न सम्मान देने से पूरे देश में खुशी की लहर है और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी इस सम्मान के लिए हकदार थे। लालकृष्ण आडवाणी एक जमीन स्तर के नेता है जिन्होंने समाज और देश के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। उनके द्वारा किए गए संघर्ष और अमिट कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने से नई पीढ़ी भी उनसे प्रेरणा ले सकेगी और वे आने वाली पीढिय़ों के लिए भी एक प्रेरक का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook