Dushyant Chautala’s Birthday: नंदीशाला में चूरी खिलाई, फिर काटा दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर केक

0
94
कार्यालय में दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर केक काटते हुए।
कार्यालय में दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर केक काटते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), Dushyant Chautala’s Birthday: नीरज कौशिक, नारनौल :
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बुधवार 36वां जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान जजपा जिला प्रवक्ता ने बुधवार को नारनौल के सिंघाना रोड़ स्थित नगर परिषद की नंदीशाला में पशु आहार चूरी लेकर पहुंचे और गोवंश को खिलाई। वहां कार्यरत कर्मचारियों को मिठाई खिलाने के बाद मोतीनगर स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर केक काट एक-दूसरे को बधाई दी।

जजपा जिला प्रवक्ता ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का मनाया जन्मदिन

इस अवसर पर जिला प्रवक्ता ने बताया कि तीन अप्रैल 1988 को जन्मे दुष्यंत चौटाला देश के सबसे युवा सांसद साल 2014 में बने और हरियाणा के किसानों सहित सभी वर्गों की धरातल से जुड़ी समस्याओं को उठाया। वह ऐसे पहले सांसद रहे जब संसद में ट्रेक्टर लेकर पहुंचे और किसान हितैषी आवाज बुलंद की। जब जजपा पार्टी का गठन हुआ तो प्रदेश में खासतौर पर युवाओं ने दुष्यंत चौटाला का साथ दिया।

इसी का परिणाम रहा कि सत्ता में भागीदारी हुई और साढ़े चार साल बेमिशाल प्रदेश में उप मुख्यमंत्री पद को संभाला। उन्होंने कहा कि आज का युग युवाओं का है। युवा वर्ग भी प्रदेश की बागडोर युवा के हाथ में सौंपना चाहता है। यही कारण है कि आज भी दुष्यंत चौटाला युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन प्रदेश की भलाई के कार्य में दिन-रात जुटे हुए है।

यह भी पढ़ें : Martyr’s Memorial Of Panipat : रंग बिरंगी मुगल बेलों से महकेगा लघु सचिवालय पानीपत का शहीद स्मारक

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार