पूर्व पार्षद श्रीराम दीवान ने समाज सेवा के साथ-साथ अनेक शिक्षण संस्थाओं का मार्गदर्शन भी किया है : चेयरमैन रमेश सैनी

0
267
Former councilor Shriram Dewan
Former councilor Shriram Dewan

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पूर्व पार्षद श्री राम दीवान के निधन पर स्थानीय दीवान कॉलोनी में चल रही शोक सभा में रविवार को शहर के अनेक गणमान्य लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इस दौरान नगरपालिका के प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्रीराम दीवान ने समाज सेवा के साथ-साथ अनेक शिक्षण संस्थाओं का मार्गदर्शन भी किया है । वह बहुत ही मिलनसार, धार्मिक विचारों के समाजसेवी व्यक्ति थे । हमें उनके द्वारा बताई गई बातों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

ये रहे उपस्थित

उनको श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, यादव सभा के प्रधान डॉ. प्रेम राज, नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, भूपेंद्र सिंह आर्य, पहलवान बलवंत सिंह कुरहावटा, रणजीत डीगरोता, अनिल भडाणा, रमेश वर्मा, सतपाल यादव, गिरीश कनोडिया,रामलीला परिषद प्रधान दिनकर बोहरा, अमित मिश्रा, सुनील कौशिक, दिलबाग सिंह, जय किशन दादरीवाले, राजेंद्र गुप्ता, चेतन प्रकाश गौड़, दयाशंकर तिवाड़ी, धोलपोश गौशाला के प्रधान रवि तिवाड़ी, ओमप्रकाश चौबे सहित अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

ये भी पढ़ें : कैल से पौवंटा साहिब हाइवे पर किसानों ने रोका काम

Connect With Us: Twitter