
आरटीआई, जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग में शिकायत कर ब्लैकमेल करता था आरोपी
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पूर्व पार्षद को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यापारियों को आरटीआई, जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग में शिकायत कर ब्लैकमेल करता था। कैथल के 25 से ज्यादा व्यापारियों ने पूर्व पार्षद पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए है। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम आरोपी के घर भी पहुंची और तलाशी अभियान चलाया गया। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना है।
कपड़ों के शोरूम के मालिक को धमकाया
आरोपी कमल मित्तल व्यापारियों को प्रशासनिक कार्रवाई और आरटीआई के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। कमल मित्तल ने एक कपड़ों के शोरूम के मालिक को धमकाया कि उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर शोरूम को सील करवा देगा।
शिकायत बंद करवाने के बदले मांगे 9 लाख, 5 लाख पहले ले चुका था आरोपी
शिकायत को बंद करवाने के बदले उसने डीसी के नाम पर 9 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 5 लाख पहले ही ले चुका था। शनिवार को कमेटी चौक स्थित मार्केट में कमल मित्तल जैसे ही 4 लाख रुपये की अंतिम किश्त लेने पहुंचा, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर बारिश-आंधी का अलर्ट
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप करने का आरोपी गिरफ्तार