Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

0
126
Former CM Shifted To Karnal
Former CM Shifted To Karnal
  • अब पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री हो जाएंगे सैक्टर-6 में पड़ौसी
  • बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल की मदद के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी

Aaj Samaj (आज समाज), Former CM Shifted To Karnal, प्रवीण वालिया, करनाल, 21 मार्च :
हरियाणा के पूर्व सीएम और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने दस साल प्रेम नगर में रहने के बाद अब अर्बन एस्टेट में प्रवेश किया। वह सैक्टर -6 से सांसद का चुनाव लड़ेंगे। यह उल्लेखनीस है कि डा. अरविंद शर्मा भी दस साल तक सैक्टर छह में रह कर ही सांसद के रूप में सेवा करते रहे थे। करनाल को सैक्टर-6 फला है।

नारियल तोडक़र लोकसभा प्रत्याशी ने गृह प्रवेश किया

पूर्व सांसद अश्वनी चौपड़ा सैक्टर नौ में निवास लेकर रहे थे। भजन लाल ने माडल टाउन में निवास लिया था। संजय भाटिया ने करनाल को अपना घर नहीं बनाया था। करनाल के सेक्टर-6 में किराये का मकान लिया है। नारियल तोडक़र लोकसभा प्रत्याशी ने गृह प्रवेश किया। सीएम नायब सिंह सैैनी के लिए भी सैक्टर -6 में पास का ही मकान लिया है। 9 साल बाद पूर्व सीएम करनाल में शिफ्ट हुए है और वह भी किराये के घर में। आज उन्होंने नारियल तोडक़र नए घर में एंट्री की है।

गृह प्रवेश के बाद पूर्व सीएम रोहतक के लिए रवाना हो गए। भाजपा रैली कर फूंक चुकी चुनावी बिगुल मंगलवार को घरौंडा की नई अनाज मंडी में विजय शंखनाद रैली के साथ ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बीजेपी ने फूंक दिया है। अब लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपना चुनाव रैली के साथ ही लोकसभा चुनावों का बिगुल बीजेपी ने फूंक दिया है। अब लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। लोकसभा चुनाव 25 मई को है और 4 जून को नतीजे सामने आ जाएंगे।

जिसमें मनोहर लाल के सवा 9 साल की सेवा का फल सामने आएगा, लेकिन देखना यह होगा कि चुनावी परिणाम का फल खट्टा होता है या फिर मीठा। बीजेपी दावा कर रही है कि ईमानदारी के साथ पूर्व सीएम ने प्रदेश की जनता की सेवा की है और विकास किया है, लेकिन विकास को करनाल लोकसभा की जनता कितने नंबर देती है वह देखने वाली बात है। फिलहाल आज मनोहर लाल मकान नंबर 167 में शिफ्ट हो चुके है। इससे पहले वे रामनगर के आवास में ठहरते थे।

मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद अब पूर्व सीएम लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत अजमा रहे है। हालांकि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मनोहर लाल की मदद के लिए ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। पहली ही रैली घरौंडा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की होने वाली थी लेकिन इस रैली में जेपी नड्डा पहुंच ही नहीं पाए, लेकिन घरौंडा की शंखनाद रैली में सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा की जनता से मनोहर लाल को जिताने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें: MP Sanjay Bhatia: करनाल के रण में मनोहर के सारथी बनेंगे संजय

यह भी पढ़ें : Barsana Lath Holi : नवांशहर के शिवधाम मन्दिर नेहरू गेट में खेली जाएगी बरसाना की लट्ठ होली