पत्रकारों से बोले-आई एम स्टूडेंट, नो कमेंट्स
हितेश चतुर्वेदी, सिरसा:
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (86) बुधवार को 10वीं कक्षा के इंग्लिश विषय का पेपर देने सिरसा के आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। परीक्षा केंद्र में पहुंचने पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने मीडिया से कहा कि आई एम स्टूडेंट, नो कमेंट्स। इतना कहते ही ओपी चौटाला पेपर देने चले गए। पूर्व सीएम विद्यार्थी की भांति पेपर देने आए और कोई राजनीतिक सवाल-जवाब नहीं दिया। पूर्व सीएम ने शिक्षा विभाग से राइटर की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए विभाग ने उन्हें राइटर उपलब्ध करवाया। पूर्व सीएम ने केवल डेढ़ घंटे के अंदर ही अपना पेपर पूरा कर लिया। परीक्षा संपन्न होने के बाद जब विद्यार्थी स्कूल से बाहर निकलने लगे तो मीडिया कर्मियों को ओपी चौटाला का बाहर आने का इंतजार था। बाद में पता चला कि पूर्व सीएम समय से पहले ही अपना पेपर पूरा करके जा चुके हैं।
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उनका 12वीं का रिजल्ट होल्ड पर है। रिजल्ट जारी करवाने के लिए नियमानुसार ओपी चौटाला को 10वीं में इंग्लिश पेपर में पास होना जरूरी है। गौरतलब है कि ओमप्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 2013 से 2 जुलाई-2021 तक सजा भुगतने के दौरान ही तिहाड़ जेल में पढ़ाई करके 10वीं पास की थी। इस साल उन्होंने हरियाणा ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा भी दी थी, लेकिन नियमों की दिक्कत के कारण रिजल्ट रोक लिया गया है। चौटाला ने 82 साल की उम्र में 2017 में नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ ओपन स्कूल से उर्दू, साइंस, सोशल स्टडीज और इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज विषय में 53.40 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं पास की थी। 5 अगस्त को बोर्ड द्वारा जारी ओपन 12वीं के परीक्षा परिणाम में ओपी चौटाला का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया। अब इंग्लिश पेपर में पास होने के बाद ही 12वीं का रिजल्ट जारी हो पाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.