Former CM OP Chautala: सरकार भाजपा की फिर भी चौटाला का बोर्ड बता रहा सरकारी योजनाएं

0
279
लघु सचिवालय में उनकी सरकार का लगा बोर्ड सरकारी योजनाओं का बखान कर रहा है
लघु सचिवालय में उनकी सरकार का लगा बोर्ड सरकारी योजनाओं का बखान कर रहा है

Aaj Samaj, (आज समाज), Former CM OP Chautala, प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भले ही 20 साल से ओमप्रकाश चौटाला की सरकार प्रदेश में नहीं है। उसके बाद भी आज भी लघु सचिवालय में उनकी सरकार का लगा बोर्ड सरकारी योजनाओं का बखान कर रहा है।

विकास योजनाओं और सरकार की जनता के उत्थान के लिए चलाई योजनाओं के बोर्ड पर पूर्व सीएम ओपी चौटाला की फ़ोटो भी लगी। यह बात हर जगह चर्चा विषय है। आए दिन डीसी सहित दर्जनों विभाग के मुखिया सचिवालय में आते हैं। उसके बाद भी बोर्ड को नहीं बदला गया।

दरअसल जब इनेलो की सरकार होती थी तब ओम प्रकाश चौटाला की फ़ोटो लगाई गई थी। उसके बाद दस साल कांग्रेस की सरकार रही। सरकारें बदलती रही और इस फ़ोटो के ऊपर ही सीएम की फ़ोटो लगती रही। अब जब बोर्ड पर कोई पोस्टर नहीं है तो पूर्व सीएम चौटाला की फ़ोटो साथ नजर आ रही है। अब प्रदेश में भाजपा और जजपा की सरकार है।

यह भी पढ़ें : Vitamin supplementation in swelling: शरीर में कहीं भी सूजन आए तो जानिए विटामिन्स और सप्लीमेंट में कौन होगा ज्यादा असरदार

यह भी पढ़ें : Women’s Commission President Renu Bhatia मैं खुद हनुमान जी की भगत हूं रेनू भाटिया

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr : करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने मांगी दुआ

Connect With Us: Twitter Facebook