Former CM Narayan Rane apologizes for son’s mistrust: बेटे की बदसलूकी पर पूर्व सीएम नारायण राणे ने मांगी माफी

0
294

नई दिल्ली। विधायको के बेटे अपने पिताओं के रुतबे पर इतना अंहकारमय हो गए है कि कोई बल्ला लेकर अधिकारियों को पीट रहा है तो कोई इंजीनियर पर कीचड़ उड़ेल रहा है। मामले को तूल पकड़ते देख अब पिता अपने बेटे को बचाने उतर आये और अपने बेटे की हरकतों के लिए मांफी भी मांगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे की तरफ से इंजीनियर के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसके बाद नारायण राणे ने कहा कि यह व्यवहार उचित नहीं है। नारायण राणे ने कहा कि हाईवे मुद्दे को लेकर प्रदर्शन ठीक है, लेकिन उनके समर्थकों की तरफ से की गई मारपीट गलत है। उन्होंने कहा कि मैं इसका समर्थ नहीं करता हूं।

नारायण राण ने कहा कि क्यों नहीं मैं उससे माफी मांगने के लिए बोलूंगा? वह मेरा बेटा है। अगर एक पिता बिना अपनी गलती के माफी मांग सकता है तो फिर बेटे को माफी मांगनी पड़ेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे और उनके समर्थकों ने एक इंजीनियर (Engineer) के साथ बद्तमीजी की। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार, विधायक और उनके समर्थकों ने इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ फेंका और पुल से बांध भी दिया।