दिल्ली के पूर्व सीएम के खिलाफ ईडी को मुकद्दमा चलाने की मिली मंजूरी, आप ने मांगे दस्तावेज

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रवर्तन निदेशालय को आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की जानकारी सामने आई है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन खबरों से इनकार किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी थी, क्योंकि उसे कथित तौर पर आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में भारी स्तर का भ्रष्टाचार मिला था, जिसका उल्लेख इस साल 17 मई को विशेष राउज एवेन्यू अदालत में दायर अभियोजन शिकायत संख्या सात में किया गया था।

आप नेताओं ने किया खंडन

वहीं आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने इन खबरों को झूठा करार दिया है और ईडी से एलजी की मंजूरी दिखाने को कहा है। सीएम आतिशी ने भी इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अगर एलजी साहब ने अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो म्क् को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? ये खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने, मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। भाजपा ये साजिशें बंद करो। सच सामने लाओ।

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी खबर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा- अगर एलजी बिनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही। ये केवल बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है ईडी को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी।

आप नेता ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा ने दिल्ली में यूपी-बिहार के पूर्वांचल समाज को बर्बाद करने की साजिश रची है। भाजपा ने दिल्ली में पूर्वांचल समाज को उजाड़ने के लिए अपने अधिकारियों से आदेश जारी कराया। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा प्रमुख ने संसद में यूपी-बिहार के लोगों को रोहिंग्या और बांग्लादेशी बताया है। अब भाजपा उन्हें उजाड़ने और अपमानित करने के लिए अधिकारियों से आदेश पारित करा रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार