Haryana Assembly Result: 70 हजार से अधिक वोटों से जीते पूर्व सीएम हुड्डा

0
188
70 से अधिक वोटों से जीते पूर्व सीएम हुड्डा
Haryana Assembly Result: 70 से अधिक वोटों से जीते पूर्व सीएम हुड्डा

भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को मिले 36894 वोट
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव जीत गए है। हुड्डा ने भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को करीब 70 हजार से अधिक वोटों से हराया। मंजू हुड्डा को मिले कुल 36894 वोट मिले है। अगर बात की जाए रोहतक के अन्य विधानसभा क्षेत्रों की तो महम विधानसभा सीट से बलराम दांगी 13418 वोटों की बढ़त बनाए हुए है। रोहतक से भारत भूषण बत्रा 1424 वोटों से आगे चल रहे हैं। कलानौर से शकुंतला खटक 9152 वोटों से आगे चल रही हैं।

यह भी पढ़ें :  Haryana Assembly Election Result : कालका से भाजपा की शक्ति रानी शर्मा की शानदार जीत